Notification texts go here Contact Us Download Now!
Posts

SUKHDEV SINGH GOGAMEDI MURDER CASE: क्या बोली वसुंधरा राजे ?

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या , सुखदेव सिंह, गोगामेड़ी , सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, करणी सेना, वसुंधरा राजे, today news, trending news,
R News Network
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

           



राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की मंगलवार दोपहर जयपुर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई.


श्याम नगर इलाक़े में उनके घर मिलने के बहाने आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस घटनाक्रम में एक हमलावर की भी मौत हो गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुखदेव सिंह की हत्या पर कहा, 'श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.'


राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी को फ़ोन पर प्रदेश में शांति व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं.



राज्यपाल ने डीजीपी को कहा कि 'अपराधी कोई भी हो, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए.' उनकी ओर से पुलिस को आम जन की सुरक्षा और शांति के लिए प्रभावी और कारगर कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं.


पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पुलिस प्रशासन को 'चेतावनी' देते हुए एक्स पर लिखा, 'सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी पर कायराना हमला करके हत्या करना निंदनीय है. मैं कुछ देर में जयपुर पहुंच रहा हूं, पुलिस और राजस्थान सरकार तुरंत कार्रवाई करे वरना प्रतिकूल परिणों के लिए वे ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे.'


जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान जारी किया, 'श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ. इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है. सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा."



'भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है. गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें. परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो.'


आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड के बाद प्रदेश में बुधवार को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकते हैं. पुलिस दोनों फ़रार हमलावरों की तलाश में जुटी है. हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ कोई ख़ास कामयाबी नहीं लगी 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गंभीर हालत में मानसरोवर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


अस्पताल के बाहर राजपूत करणी सेना से जुड़े लोग एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

घटना के तीन सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें दो हमलावर हॉल में बैठे हुए सुखदेव सिंह पर गोलियां बरसाते हुए नज़र आ रहे हैं.



सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.


घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रदेशभर में पुलिस को अलर्ट कर रखा गया है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.




श्याम नगर इलाक़े में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर दोपहर क़रीब डेढ़ बजे गोली मारी गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची, एफ़एसएल टीम ने भी मौक़े से सबूत जुटाए हैं.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ़ ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि ‘तीन लोग गोगामेड़ी से मिलने के लिए आए थे. अनुमति मिलने के बाद वे अंदर गए और क़रीब दस मिनट तक उनसे बातचीत की.’


बीजू जॉर्ज जोसफ़ ने बताया, ‘दस मिनट के बाद उन लोगों ने सुखदेव सिंह के ऊपर फ़ायरिंग कर दी जिससे सुखदेव सिंह की मृत्यु हो गई. उनके बगल में खड़े सिक्यॉरिटी गार्ड को गोली लग गई, वह अभी आईसीयू में भर्ती हैं. इस गोलीबारी में एक हमलावर की भी मौत हो गई है.’



उन्होंने बताया कि मृतक हमलावर नवीन सिंह शेखावत मूलरूप से शाहपुरा का रहने वाला है और जयपुर में रहकर कपड़े की दुकान कर रहा था.

कमिश्नर जोसफ़ ने कहा, "पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है, हम फ़ुटेज के आधार पर जांच कर रहे हैं. जितने साक्ष्य और सूचनाएं हमारे पास हैं, उनके आधार पर हम जल्द ही बाक़ी दो हमलावरों और प्लानिंग करने वालों तक पहुंचेंगे."

Thanks❤


Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.